समय
'समय' यह शब्द कितना अनोखा अनोखा सा लगता है लेकिन जो कहा जाए यह सिर्फ शब्द नहीं है बल्कि सबको चलाने वाला एक जरिया है और खुद समय एक पहिये की तरह दिखता है, पहिया तो हम सभी ने देखा ही होगा और सिर्फ देखा ही नहीं बल्कि चलाया भी होगा पर समय का पहिया ऐसा है जो हम सबको चलाता है एक पहिये को हम चलाते हैं और समय का पहिया हमें चलाता है।
"समय की एक और खासियत है अगर हम इसके साथ नहीं चले तो पीछे रह जाएंगे और अगर साथ साथ चलें तो कुछ ना कुछ बन ही जाएंगे।"
इंसान की जिंदगी में समय बहुत मायने रखता है तभी बोला भी जाता है 'समय का सदुपयोग जीवन का अमोघ साधन है'।
समय किसी के लिए नहीं रुकता और एक बार यह चला गया तो कभी लौटकर वापस भी नहीं आता हम जो करना चाहतें हैं, समय के साथ ही करें इससे कोई ऐसी चीज हमसे न छूट जाए जो बाद में हमें याद आए क्योंकि वह समय निकल गया और जोषचला गया वह कभी वापस नहीं आ सकता।
"जी लेना चाहिये जिंदगी का हर पल क्योंकि बाद में सिर्फ यादें आती हैं जिंदगी के वो पल नहीं।"
हमारी जिंदगी में यह भी नहीं पता कि इस पल जिंदगी क्या है और अगले पल में जिंदगी क्या है? पलक झपकते ही जिंदगी बदल जाती है और रह जाती हैं तो सिर्फ उस पल की यादें।
जहां तक हम सब जानते हैं हम अपनी जिंदगी में इतने व्यस्त हो चुके हैं कि आप अपने लिए ही समय नहीं निकाल पाते यहां तक कि मां-बाप अपने बच्चों के लिए, बच्चे अपने परिवार के लिए। हम एक-दूसरे के साथ रहकर भी एक-दूसरे से कितनी दूर जा चुके हैं जो हमारी जिंदगी का जरूरी समय है वो है जिसमें हम हंसना, बोलना, अपनों का प्यार पातें हैं इसलिए हमारी कोशिश होनी चाहिए कि हम अपनों के लिए समय निकालें तभी जिंदगी आबाद और खूबसूरत बनेगी।
लेखक:- रिया तोमर
Comments
Post a Comment